पति से हो चुका था तलाक, अकेले रह रही थी महिला
Kurukshetra News, (आज समाज), कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक नाबालिग बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का कारण बेटे द्वारा मां के चरित्र पर संदेह करना बताया जा रहा है। बेटे को शक था कि मां के अवैध संबंध है। हत्या को अंजाम देने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार शाम को महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था। वह अकेले रहती थी।
पिता के साथ रहता था बेटा
मृतक महिला की पहचान 45 साल की मुकेश निवासी लाडवा के रूप में हुई। कुछ समय पहले ही मुकेश का उसके पति के साथ तलाक हुआ था। तलाक के बाद से महिला अकेले गांव में रहती थी। किशोर अपने पिता के साथ रहता है। उसका एक भाई विदेश गया हुआ है।
महिला के पास दो बेटे, एक गया हुआ विदेश
पुलिस को दिए गए बयान में हरिचंद ने बताया कि उनकी पड़ोसन मुकेश अपने पति जयभगवान से तलाक के बाद अकेले अपने घर में रहती थी। जयभगवान और मुकेश के दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा करीब 3 साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया था, जबकि छोटा बेटा अपनी बुआ के घर में थाना केयूके के तहत आने वाले गांव में किरमच में रहता था।
सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से किए वार
हरिचंद के अनुसार, छोटा बेटा अपनी मां मुकेश के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते वह उससे नफरत करने लगा था। 21 अक्टूबर की रात करीब सवा 11 बजे बेटे को शक हुआ कि उसकी मां किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में है। गुस्से में आकर उसने अपनी मां के घर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मुकेश अपनी जान बचाने के लिए छत के रास्ते उसके घर की ओर भागी, लेकिन किशोर ने पीछा किया और सीढ़ियों पर उतरते समय मुकेश के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए।
11वीं क्लास में पढ़ता है किशोर
आरोपी किशोर 11वीं क्लास का छात्र है। वो लाडवा के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। करीब 1 साल पहल तक आरोपी किशोर अपनी बुआ सुमन के पास रहता था। वहां 10वीं क्लास करने के बाद अपने पिता के पास आकर रहने लगा था। करीब एक साल से किशोर अपने पिता और चाचा के साथ रह रहा था।
मामले की जांच कर रही पुलिस
लाडवा थाना के कार्यकारी एसएचओक सुनील कुमार ने बताया कि तलाक के बाद से महिला अलग रह रही थी। उसके नाबालिग बेटे पर ही हत्या का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसी की शिकायत पुलिस ने मुकेश के छोटे बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।