DTP’s yellow paw came on illegal construction : करनावास व बावल रोड़ पर बने अवैध निर्माण पर चला डीटीपी का पीला पंजा:

0
77
DTP's yellow paw came on illegal construction on Karnavas and Bawal road
बावल रोड़ पर अवैध निर्माण को गिराती डीटीपी की टीम।

(Rewari News) आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के बावल रोड़ स्थित राजस्व संपदा करनावास में करीब तीन एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी तथा बावल रोड़ पर बने अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।

जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार रेवाड़ी के बावल रोड़ पर राजस्व संपदा करनावास के में करीब तीन एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने व बावल रोड़ पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत अवैध निर्माण गिराने को जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।
मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने करनावास में करीब तीन एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में 13 डीपीसी, चार परिकास्ट चारदिवारी तथा तीन अवैध टीनशेड पर बुलडोजर चलाकर निर्माण को जमींदोज कर दिया। इसके अलावा बावल रोड़ पर अवैध निर्माण को भी पीले पंजे की मदद से गिराया गया।

अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं

डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।

इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

International Youth Day : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ