Drug smugglers Update : 942 ग्राम चरस समेत कार सवार दो काबू, गाड़ी के इजंन छुपा कर लाई जा रही थी चरस

0
175
Drug smugglers Update : 942 ग्राम चरस समेत कार सवार दो काबू, गाड़ी के इजंन छुपा कर लाई जा रही थी चरस
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।  

Drug smugglers Update(आज समाज) जींद। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नशा तस्करों से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ कर्मी गोहाना रोड पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने संदेह के आधार पर एक कार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो इंजन में जुराबों में कुछ बंधा दिखाई दिया।

जिन्हें खोल कर जांच की तो उसमें चरस पाई गई। जिसका वजन 942 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान भारत नगर निवासी नवीन तथा विजय नगर निवासी विकास के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने नवीन तथा विकास के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रक से 12 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद, चालक काबू

सीआईए स्टाफ नरवाना गांव उझाना के निकट आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए थी। उसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन 12 किलोग्राम पाया गया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बाबरपुर जिला लुधियाना पंजाब निवासी चमकौर के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने चालक चमकौर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Fraud Case Update : सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह लोगों से ठगे 74 लाख