Punjab News Update : फिरोजपुर में ग्राहक का इंतजार करता नशा तस्कर काबू

0
121
Punjab News Update : फिरोजपुर में ग्राहक का इंतजार करता नशा तस्कर काबू
Punjab News Update : फिरोजपुर में ग्राहक का इंतजार करता नशा तस्कर काबू

तलाशी के दौरान 15 किलो हेरोइन बरामद

Punjab News Update (आज समाज), फिरोजपुर : पंजाब में पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के तहत आज फिरोजपुर पुलिस को एक बड़ी और अहम कामयाबी उस समय हाथ लगी जब एक नशा तस्कर 15 किलो हेरोइन की खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल पकड़ा गया नशा तस्कर हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आया था और जिस समय पुलिस ने उसे पकड़ा वह ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की जब तलाशी ली तो उसके पास से 15.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमेश कुमार वासी गांव मोहकम खां वाला के तौर पर हुई है। हाल में गोल्डन एन्क्लेव फिरोजपुर में रहता है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

घल्लखुर्द थाना की पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की तस्कर रमेश कुमार वह बाहरी राज्यों से हेरोइन की खेप मंगवाकर आगे सप्लाई करता है। सफेद रंग की स्विफ्ट कार सवार नशा तस्कर गांव भंबा लंडा की दाना मंडी में खड़ा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया और तलाशी लेने पर उसके पास से 15 किलो 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इधर कपूरथला में मुठभेड़ के बाद दो तस्कर किए काबू

कपूरथला के गांव खीरांवाली के नजदीक नशा तस्करों और पुलिस के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई। जब नशा तस्कर वहां पर हेरोइन की सप्लाई देने पहुंचे। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में एक नशा तस्कर के घायल होने की भी सूचना है। वहीं नशा तस्करों की तरफ से की गई फायरिंग में किसी पुलिस कर्मी के घायल होने का समाचार नहीं है।

अमृतसर के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

अमृतसर निवासी दो तस्कर स्विफ्ट कार में कपूरथला के गांव खीरांवाली के नजदीक नशा सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी, तभी एक कार को रुकने का इशारा किया तो कार में सवार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को काबू कर लिया।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार