Punjab News Update : हेरोइन और अफीम सहित नशा तस्कर काबू

0
159
Punjab News Update : हेरोइन और अफीम सहित नशा तस्कर काबू
Punjab News Update : हेरोइन और अफीम सहित नशा तस्कर काबू

पकड़े गए आरोपियों से 1.2 लाख रुपए ड्रग मनी भी बरामद

Punjab News Update  (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में नशा व नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश पुलिस को समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चलाए संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित कुल 125 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 710 ग्राम हेरोइन, 1 किलो अफीम और 1.22 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

अब तक इस मुहिम के 118 दिनों में गिरफ्तार नशा तस्करों की कुल संख्या 19,473 हो चुकी है। यह राज्यव्यापी अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया है।

कैबिनेट सब कमेटी कर रही अभियान की निगरानी

पंजाब सरकार ने इस अभियान की उच्च स्तरीय निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का भी गठन किया है। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 96 गैजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 488 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके तहत कुल 84 एफआईआर दर्ज की गईं।

उन्होंने आगे बताया कि इस दिन भर चले अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 505 संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहन जांच की। स्पेशल डी जी पी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए तीन स्तरीय रणनीति झ्र एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ई डी पी) लागू की गई है। इस रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज डी-एडिक्शन भाग में 78 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए सहमत भी किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब सरकार की पुलिस प्रशासन पर सख्त कार्रवाई