Chandigarh Crime News : हेरोइन और ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
82
Chandigarh Crime News : हेरोइन और ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Chandigarh Crime News : हेरोइन और ड्रग मनी सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान लगातार जारी

Chandigarh Crime News  (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने अपना प्रदेश व्यापी अभियान जारी रखते हुए नशीले पदार्थों और ड्रग मनी सहित नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशों के पूर्ण उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध के 177वें दिन पंजाब पुलिस ने राज्यभर में 360 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 76 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 61 एफआईआर दर्ज की गईं। इसके साथ ही पिछले 177 दिनों में कुल 27,163 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। छापेमारी में गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 525 ग्राम हेरोइन, 2258 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 2000 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

प्रदेश के सभी 28 जिलों में की छापेमारी

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने नशों के खिलाफ अभियान की निगरानी हेतु वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।

120 से अधिक पुलिस टीमों ने की छापेमारी

विवरण साझा करते हुए, विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 73 गजटेड अधिकारियों की देखरेख में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से अधिक टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। उन्होंने आगे कहा कि इस दिनभर चले आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 370 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की। विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए लागू की गई त्रि-आयामी रणनीति झ्र एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) झ्र के तहत, पंजाब पुलिस ने आज 19 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए राजी किया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आया : मान

  • TAGS
  • No tags found for this post.