Business News Hindi : शेयर बाजार का निराशाजनक साप्ताहिक प्रदर्शन

0
96
Business News Hindi : शेयर बाजार का निराशाजनक साप्ताहिक प्रदर्शन
Business News Hindi : शेयर बाजार का निराशाजनक साप्ताहिक प्रदर्शन

अमेरिकी टैरिफ के दबाव के चलते अंतिम दो दिन दर्ज की गई 882 अंक की गिरावट

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा टैरिफ को लेकर भारत के खिलाफ सख्त रुख एख्तियार करने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर से निराशाजनक साप्ताहिक क्लोजिंग की। गुरुवार को जहां शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।

बेंचमार्क सूचकांक और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 80,599.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 690.01 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 80,495.57 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 203.0 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,565.35 अंक पर बंद हुआ।

ट्रंप की नई टैरिफ नीति का दिखा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दर्जनों देशों पर व्यापक नए टैरिफ लगाए हैं। इनमें भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है। इससे अमेरिकी संरक्षणवाद का एक नया युग शुरू हो गया है, जिससे वैश्विक व्यापार परिदृश्य में व्यापक व्यवधान को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं।

गुरुवार को इतना गिरा था बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 296.28 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 81,185.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यहह 786.71 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 80,695.15 पर पहुंच गया लेकिन बाद में कुछ रिकवरी हुई। वहीं, एनएसई निफ्टी 86.70 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ।

सोने और चांदी के दाम में गिरावट जारी

स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 97,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव शुक्रवार को 300 रुपए की गिरावट के साथ 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 2,500 रुपये गिरकर 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने इसकी पुष्टि की है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी के कारण सोने में कमजोरी रही, जो 3,290 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.12 प्रतिशत बढ़कर 3,294.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : Business News : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.703 अरब डॉलर बढ़ा