Road Safety Committee : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने की प्रगति की समीक्षा

0
61
Deputy Commissioner reviewed the progress in the meeting of Road Safet Committee

Chandigarh News (आज समाज नेटवर्क) चंडीगढ़ । चंडीगढ़ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त, चंडीगढ़ निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं सुरक्षा) तथा सभी उपमंडल दंडाधिकारी उपस्थित रहे।विचार-विमर्श के दौरान अध्यक्ष ने सड़क सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया और निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित मानकों के अनुसार सड़क संकेतक (रोड साइनज) के प्रतिस्थापन एवं स्थापना के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करें। यह भी रेखांकित किया गया कि स्पष्ट और एकरूप संकेतक दुर्घटनाओं को कम करने तथा सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षित और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने में अत्यंत सहायक हैं।

शहर में सभी बस क्यू शेल्टर दिव्यांग जन अनुकूल हैं, जिससे यात्रियों, विशेषकर दिव्यांग जनों की सुविधा सुनिश्चित हो सके

उपमंडल दंडाधिकारी (केंद्रीय) को खुडा लाहौरा और खूदा जस्सू से होकर गुजरने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाने का कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न रहे।मुख्य अभियंता को यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने हेतु कहा गया कि शहर में सभी बस क्यू शेल्टर दिव्यांग जन अनुकूल हैं, जिससे यात्रियों, विशेषकर दिव्यांग जनों की सुविधा सुनिश्चित हो सके। साथ ही, संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि जहां कहीं पेड़ों की शाखाएँ ट्रैफिक सिग्नल की दृश्यता में बाधा डाल रही हों, वहां आवश्यक छंटाई की जाए ताकि सुरक्षा और यातायात अनुशासन प्रभावित न हो।

उपायुक्त ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर बोलार्ड्स लगाए जाने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह कदम यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित बनाने और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।अंत में, उपायुक्त ने दोहराया कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है, जिसके लिए सभी हितधारकों के बीच सक्रिय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने विभागों से अपेक्षा की कि दिए गए निर्देशों का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि चंडीगढ़ सुरक्षित सड़कों और समावेशी गतिशीलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर सके।

National Senior Citizens Day : सीसीए पंजाब ने राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया