आज समाज नेटवर्क, जींद:
Demand for Payment of Wages: स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने सीईटी परीक्षा में लगाए जाने वाली परिवहन समिति के चालक और परिचालकों को सही मेहनताना देने की मांग की है। एसोसिएशन के राज्य उपप्रधान डा. धन सिंह ने कहा कि 2022 में सीईटी परीक्षा हुई थी और अब 2025 में भी 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा होने जा रही है।
परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग
उस समय विभिन्न विभाग के सरकारी कर्मचारी जिन्होंने सीईटी परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग किया था, उनको भी निर्धारित समय अवधि में मानदेय जारी कर दिया गया। उस समय रोडवेज कर्मचारियों को खाना की भी सुविधा दी गई। केवल परिवहन समिति के बस संचालकों को 72 घंटे काम लेने के बावजूद उनका मेहनताना नही दिया गया। डीजल भी जो दिया गया वह नामात्र का था और वह भी पूरा नहीं दिया गया।
विद्यार्थियों की फ्री यात्रा की घोषणा
इसकी मांग यूनियन के पदाधिकारी द्वारा पहले ही की जा चुकी थी। इस बार फिर वह सरकार से मांग करते हैं कि रोडवेज द्वारा तय नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए लगाई जाने वाली परिवहन समिति की बसों को भी रोडवेज बसों की तरह मेहनताना दिया जाए। वह सरकार द्वारा की गई सीईटी परीक्षा में विद्यार्थियों की फ्री यात्रा की घोषणा का पूरा समर्थन करते हैं लेकिन उन्हें पहले पुराना मेहनताना जारी करवाया जाए।
परिवहन समिति की बसे ली जाएं Demand for Payment of Wages
वहीं इस बार भी जो परिवहन समिति की बसे ली जाएं, उनका मेहनताना दिलवाया जाए और परिवहन समिति की बसों को नियम अनुसार अदायगी की जाए।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में