Delhi’s pollution war, odd-even in Delhi from November 4: दिल्ली की प्रदूषण से जंग, दिल्ली में चार नवंबर से आॅड-ईवन

0
587

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर से आॅड-ईवन योजना देखने को मिलेगी। दिल्ली में प्रदूषण की सीमा चरम पर है। दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से आॅड ईवन लागू किया जा रहा है। दिल्ली में 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक आॅड-ईवन नियम लागू होगा। माना जा रहा है कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया कि दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी मिलेंगे। सरकार ने कहा कि अक्टूबर से दिल्ली सरकार मास्क भी बांटेगी। इतना ही नहीं, दिल्ली में पर्यावरण मार्शल की नियुक्ति होगी। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में 4 नवंबर को आॅड नंबर की गाड़ियां चलेंगी और 5 को ईवन नंबर की। साथ ही प्रदूषण पर शिकायतों के लिए वार रूम की व्यवस्था की जाएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में प्रदूषण में करीब 25 फीसदी की कमी आई है।
आॅड-ईवन फॉमूला
चार नवंबर को 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर की गाड़ियां चलेंगी
पांच नवंबर को 2, 4, 6 और 8 नंबर की गाड़ियां चलेंगी