Delhi News: कई शॉपिंग मॉल व अस्पताल को फिर बम से उड़ाने की धमकी

0
370
Delhi News कई शॉपिंग मॉल और अस्पताल को फिर बम से उड़ाने की धमकी
Delhi News : कई शॉपिंग मॉल और अस्पताल को फिर बम से उड़ाने की धमकी

Bomb threat Through Email, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों के बाद अब विभिन्न शॉपिंग मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार, सेलेक्ट सिटीवॉक, चाणक्य मॉल, पैसिफिक मॉल, सिने पोलिस, एंबिएंस मॉल, डीएलएफ और प्राइमस अस्पताल व यूनिटी ग्रुप को धमकी भरा मेल मिला।

जानें मेल में क्या लिखा था

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे मेल में कहा गया है कि कुछ घंटों में मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों में रखा विस्फोटक फट जाएगा। उन्होंने कहा कि मेल के संज्ञान में आते ही मॉल अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया और इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और अब तक बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है।

200 से अधिक स्कूलों को दी थी धमकी

गौरतलब है कि इसी साल 12 मई को कोर्ट ग्रुप नामक आरोपियों ने दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों को ऐसे ही ईमेल कर धमकी दी थी। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। मामले की जांच अभी भी जारी थी।