Delhi-Lahore bus service also canceled after Samjhauta Express: समझौता एक्सप्रेस के बाद अब दिल्ली-लाहौर बस सेवा भी रद्द

0
337

नई दिल्ली। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान लगातार विरोध जता रहा है। जबकि भारत ने साफ कर दिया है कि यह हमारा आंतरिक मामला है जिसमें पाकिस्तान को दखल नहीं देना चाहिए। बावजूद इसके पाकिस्तान ने पहले भारत से राजनयिक संबंध कम किए फिर समझौता एक्सप्रेस बंद की। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान को जवाब दिया है। दिल्ली परिवहन निगम ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद इस बस सेवा को बंद करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को इस मैत्री बस सेवा को सोमवार से निलंबित करने का एलान किया था।
निगम के अधिकारी ने बताया कि डीटीसी की एक बस सोमवार को सुबह छह बजे लाहौर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान के बस सेवा निलंबित करने के निर्णय के कारण वह बस रवाना नहीं हुई। डीटीसी के एक बयान में कहा गया है, ” दिल्ली-लाहौर बस सेवा निलंबित करने के पाकिस्तान के फैसले के आलोक में डीटीसी 12 अगस्त से (दिल्ली से लाहौर के लिए) बस भेजने में समर्थ नहीं है। पाकिस्तान के पर्यटन विभाग ने शनिवार को टेलीफोन करके डीटीसी को सोमवार से बस सेवा निलंबित करने की सूचना दी थी। लाहौर के लिए आखिरी बस शनिवार सुबह को दिल्ली से रवाना हुई थी जिसमें दो यात्री थे। वापसी में उसी दिन वह बस 19 यात्रियों को लेकर शाम को दिल्ली पहुंची थी। रविवार को बस नहीं चली थी।