Delhi Breaking News : खेल और खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली सरकार का अहम फैसला

0
90
Delhi Breaking News : खेल और खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली सरकार का अहम फैसला
Delhi Breaking News : खेल और खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली सरकार का अहम फैसला

अब ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे सात करोड़, नौकरी भी दी जाएगी

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की वर्तमान भाजपा सरकार ने दिल्ली में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। इस संबधी जानकारी देते हुए दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। आशीष सूद ने इस संबंध में जानकारी दी है कि ओलंपिक में दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी यदि मेडल जीतता है तो उसे पिछली सरकार की तुलना में ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी।

अब इतनी रकम पुरस्कार में मिलेगी

सरकार के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को सात करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वालों को पांच करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा किशिवभक्तों की सेवा करना न केवल सरकार की जिम्मेदारी है, बल्कि सौभाग्य भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

मेडल के हिसाब से मिलेगाी नौकरी

इस संबंधी जानकारी देते हुए आशीष सूद ने आगे कहा कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वालों को ग्रुप ए की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप बी की नौकरी दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें पहले दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, दो करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है।