Delhi-Dehradun century fire: दिल्ली-देहरादून शताब्दी केकोच में लगी आग, यात्रियों ने बाहर निकलकर बचाई जान

0
435

शताब्दी ट्रेन के कोच मेंभीषण आग लग गई। हालांकि आग लगनेके बाद किसी तरह यात्रियों ने कोच से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। यह शताब्दी दिल्ली से देहरादून जा रही थी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। जल्द ही ट्रेन के कोच में लगी आग को काबू करने तुरंत एक्शन लिया गया। शताब्दी ट्रेन के कोच में करीब 12:00 बजे के आसपास रायवाला व कांसरो के बीच आग लगी। शताब्दी में आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज से गुजर रही थी कि तभी ट्रेन के सी 5 कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कंसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया। रेलगाड़ी के रुकते ही डिब्बे में मौजूद यात्री बाहर निकल आए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े इस (सी 5) कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग हो गये।