Police officer Sachin Vaje on NIA target: एनआईए के निशाने पर पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार खड़ी करने का आरोप

0
364

मुंबई। भारत के सबसे अधिक अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध कार कुछ दिनों पहले मिली थी जिससे सनसनी फैल गईथी। पुलिस पहले इस मामले की छानबीन कर रही थी। बाद में यह मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दि या गया। अब इस संदिग्ध स्कार्पियोेकार के तार मुंबई पुलिस केही एक अधिकारी सचिन वाझे से जुड़ते दिख रहे हैं। दरअसल एनआईए की जांच में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कार्पियों को लगाते एक पीपीई किट पहने शख्य दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए इस पीपीई किट वाले व्यक्ति की खोज में एनआईए लगी है जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि कि पीपीई किट पहने हुए जो शख्स दिख रहा है, वह सचिन वाझे ही हैं या कोई और है। इसके अलावा एनआईए यह जांच कर रही है कि आखिर 25 फरवरी की शाम को सचिन वाझे की लोकेशन क्या थी।बता दें कि एंटीलिया केबाहर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिससे जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। इसके साथ ही इस कार में मुकेश अंबानी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए धमकी भरा खत लिखा गया था। पत्र में लिखा था कि अभी तो यह ट्रेलर ही है, पूरी तैयारी कर ली गई है। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि आखिर 25 फरवरी को सचिन वाझे की लोकेशन क्या थी। यदि वह एंटीलिया के पास नहीं थे तो फिर कहां थे। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी एनआईए की ओर से की जा रही है। एनआईए ने सचिन वाझे को शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया। एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के तार ठाणे में आॅटो पार्ट्स का कारोबार करने वाले मनसुख हिरेन से जुड़े थे। लेकिन 2 मार्च को मनसुख हिरेन का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ था। इसके बाद उनकी पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में वाझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। हिरेन की पत्नी के आरोपों के बाद से ही वाझे की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को एनआईए को सौंप दिया था।

SHARE