मृतकों के परिजनों को 20 लाख, घायलों को दो लाख देंगे विजय, रैली के दौरान हुई भगदड़ पर थलपति विजय ने जताया शोक, कहा, इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती
Tamil Nadu Karur stampede (आज समाज), चेन्नई : शनिवार रात को तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस भगदड़ में गंभीर रूप से घायल कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि यह रैली अभिनेता से नेता बने और टीवीके के प्रमुख थलपति विजय की थी।
रविवार को विजय ने की मुआवजे की घोषणा
रविवार को विजय ने एक भावुक घोषणा की रैली में मारे गए लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी लेकिन यह घोषणा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी। विजय ने साफ शब्दों में कहा कि पैसा किसी भी परिवार के दर्द को कम नहीं कर सकता। आपको जो नुकसान हुआ है, उसके लिए यह कोई बड़ी रकम नहीं है। मुझे पता है कि आपके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।
यह एक अपूर्णीय क्षति है। हालांकि, इस घड़ी में आपके साथ खड़ा होना और आपका दुख साझा करना मेरा कर्तव्य है,ह्व उन्होंने भारी आवाज में कहा। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की और भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों की हर संभव मदद करेंगे।
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बिगड़े हालात
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपने प्रिय अभिनेता और नेता के विचार सुनने के लिए हजारों की भीड़ एकत्रित हुई थी। रैली के दौरान लोग अपने प्रिय नेता की झलक पाने को बेताब हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जैसे ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद इसमें जानी नुकसान हुआ। वहीं मंत्री, शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधिकारी करूर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
विजय को बीच में रोकना पड़ा भाषण
करूर में रैली के दौरान टीवीके अध्यक्ष के प्रचार वाहन को भारी भीड़ के चलते रोक दिया गया। हालात बेकाबू होते देख विजय को कुछ समय के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि पुलिस कृपया मदद करें। भगदड़ के कारण कुछ कार्यकर्ता बेहोश हो गए। अस्पतालों में पहुंचे कई बेहोश लोगों की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे बेहोश लोगों के परिजन फूट-फूटकर रोने लगे।
प्रदेश सरकार ने भी की मुआवजे की घोषणा
सीएम एमके स्टालिन ने इस रैली में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए व घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए आयोग का भी गठन कर दिया है।
ये भी पढ़ें : PM Modi on Asia Cup Victory : क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर : मोदी