गृह मंत्री आज पेश कर सकते हैं तीन मुख्य विधेयक
Parliament Monsoon Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है। इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने शोरगुल और नारेबाजी शुरू कर दी। बार-बार अपील करने के बाद भी जब वे नहीं माने तो पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करने का फैसला लिया गया।
आज ये बिल पेश करेंगे गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को इसके लिए संसद में तीन बिल पेश करेंगे। ये बिल हैं- गवर्नमेंट आॅफ यूनियन टेरिटरीज (संशोधन) बिल 2025, 130वां संविधान संशोधन बिल 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल 2025। अमित शाह इन तीनों बिलों को संसद की संयुक्त समिति को भेजने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव भी पेश करेंगे।
ओवैसी ने विरोध करने का नोटिस दिया
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने का विरोध करने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने का विरोध करने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने के विरोध में लोकसभा में नोटिस दिया।
सपा ने यह कहकर विरोध जताया
गंभीर आपराधिक आरोपों में घिरे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर किसी पर कोई आरोप न भी हो, तो भी आरोप लगाए जा सकते हैं और इस सरकार में लगाए भी जा रहे हैं। लोगों को झूठे और गंभीर आरोपों में जेल में डाला जा रहा है। जिन राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं हैं, उन्हें सत्ता से हटाने का एक और तरीका इस सरकार द्वारा लाया जा रहा है। लोकतांत्रिक मानदंड अब बचे ही नहीं हैं। जो लोग यह विधेयक ला रहे हैं, उन्हें एक बात समझ नहीं आ रही है कि एक बार सत्ता से बाहर जाने के बाद वे वापस नहीं आएंगे। उनके अपने ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Vice President Election Update : सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन