Jalandhar Crime News : जालंधर में मिले युवक-युवती के शव

0
87
Jalandhar Crime News : जालंधर में मिले युवक-युवती के शव
Jalandhar Crime News : जालंधर में मिले युवक-युवती के शव

दोनों की उम्र 25 से 27 साल के बीच, पुलिस मान रही प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : शहर के नागरा रेवले क्रॉसिंग के पास एक युवक व युवती का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। दोनों के पास से ही ऐसा कोई दस्तावेज या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिससे उनकी पहचान हो पाती।

पुलिस के अनुसार युवक और युवती की उम्र 25 से 27 साल के बीच है और ऐसा लग रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर रखवा दिया है। यहां पर पुलिस अगले 72 घंटे तक परिजनों के आने का इंतजार करेगी। यदि शिनाख्त नहीं होती तो लावारिस समझकर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

रेलवे लाइन से कुछ दूर मिले शव

ट्रेन की साइड लगने के बाद वे रेलवे लाइन से कुछ दूर जाकर गिरे। दोनों के शरीर पर घाव के निशान हैं। पुलिस मामले की प्रेस प्रसंग के एंगल पर जांच कर रही है। दोनों की पहचान करने के लिए आसपास के एरिया में फोटो सकुर्लेट कर दिए गए हैं। जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

पटियाला में युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव

पटियाला के युवक की हत्या कर उसका शव सड़क किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मृतक कीर पहचान आनंद नगर बी निवासी रोहित कुमार के रूप में की है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने हत्या का शव उसके दो दोस्तों पर ही जाहिर किया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों का आरोप है कि युवक की गर्दन पर कट के निशान हैं। सिर के पीछे भी चोट के निशान हैं। उसके मुंह व सिर से खून निकला हुआ था। जानकारी के अनुसार, रोहित की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। वह चंडीगढ़ में बुजुर्गों के केयर टेकर का काम करता था।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं : बरिंदर गोयल