DC Made Old Age Pension: डीसी ने समाधान शिविर में मौके पर ही बनवाई बुढ़ापा पेंशन

0
71
DC Made Old Age Pension
DC Made Old Age Pension
  • जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से किया जा रहा निदान : डीसी

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

DC Made Old Age Pension: हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों का सशक्त माध्यम बन रहे है। सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में आए नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

डीसी अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी में होली चाइल्ड स्कूल के पास गली नंबर एक में जलभराव व कंवाली गांव में पहाड़ से खेतों में आ रहे पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेतों में फसल खराब न हो इसके लिए पाइप लाइन बिछाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पीथड़ावास गांव में पीने के पानी की टूटी पाइप लाइन की शिकायत पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने व उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मॉडल टाऊन की ग्रीन बेल्ट व विजय नगर में अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनवाई DC Made Old Age Pension

समाधान शिविर में गोकलगढ़ से आए सुरेन्द्र सिंह की मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनवाई गई। जिस पर सुरेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन संबंधी अड़चनों, अवैध कब्जों, बिजली, सोलर पैनल संबंधी शिकायतों, रास्तों के पक्कीकरण से जुड़ी समस्याओं तथा अन्य विभागों से जुड़ी अनेक समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए शिकायतकर्ता को समयबद्ध राहत दी जाए।

शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया

डीसी ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में आम जनता के लिए प्रशासन द्वारा शिकायतों का समाधान कर राहत प्रदान की जा रही है। इससे न सिर्फ समय की बचत हो रही है, बल्कि लोगों का प्रशासन पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

समाधान शिविर का आयोजन DC Made Old Age Pension

डीसी ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर जनता की सेवा और सुनवाई के लिए हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग को इसका लाभ लेना चाहिए।

इस अवसर पर मौजूद रहे DC Made Old Age Pension

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई