Murder In Gurugram: क्राइम का हब बनी साइबर सिटी गुरुग्राम, डेढ़ माह में 15 हत्याएं, दहशत में जी रहे लोग

0
56
Murder In Gurugram: क्राइम का हब बनी साइबर सिटी गुरुग्राम, डेढ़ माह में 15 हत्याएं, दहशत में जी रहे लोग
Murder In Gurugram: क्राइम का हब बनी साइबर सिटी गुरुग्राम, डेढ़ माह में 15 हत्याएं, दहशत में जी रहे लोग

अपराधियों के हौंसले बुलंद, आए दिन हो रही फायरिंग, हत्या, लूटपाट और छेड़छाड़ की घटनाएं
Gurugram News (आज समाज), गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम अब क्राइम का हब बनती जा रही है। हर रोज होने वाली अपराधिक घटनाओं ने शहर में सनसनी फैला रखी है। लोग दहशत के साए में जीने का मजूबर हो रहे है। हर रोज हत्या, फायरिंग, लूटपाट और छेड़छाड़ की घटनाओं ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ है। यह नहीं है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस रही, इसके बावजूद पुलिस से बेखौफ होकर बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे है।

इन अपराधिक घटनाओं के पीछे कई बड़े गैंगस्टरों है। जो विदेशों से या फिर जेल से अपना गैंग आॅपरेट कर रहे है। छोटे-मोटे बदमाशों को पुलिस पकड़ कर जेल में डालती है, लेकिन कुछ समय बाद वह जमानत पर रिहा हो जाते है तो फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो जाते है। अपराध पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना पुलिस-प्रशासन के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग करने की घटना इसका ताजा उदाहरण है। शहर के अंदर सेलिब्रेटी तक सेफ नहीं है। ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा तो सिफ राम भरोसे है। वहीं पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि एक दो मामले को छोड़कर सभी में गिरफ्तारी हो चुकी है। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

2 महीने में 15 लोगों की हत्या, 45 दिन में दो बार पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड़

गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि 2 महीने के भीतर 15 लोगों को मौत ही नींद सुला चुके है। इसके साथ ही पिछले 45 दिन में 2 बार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए है।

बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बड़े ही असानी से मौके से फरार हो जाते है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के करीबी रोहित शौकिन की गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात को 2 सप्ताह का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

अगस्त माह में अभी तक हो चुके 8 मर्डर

अभी अगस्त माह के बीस दिन ही बीते है, लेकिन पिछले 15 दिन में 8 लोगों की हत्याएं गुरुग्राम के अंदर हो चुकी है। 15 अगस्त को मछली खाने को लेकर विवाद में पीओपी मिस्त्री की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

सोहना के अंसल एरिया में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने अपने साथियों सहित अपने जीजा की हत्या कर दी। सवा महीने बाद पुलिस ने इस केस में 1 महिला सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया। 11 अगस्त को हुक्का पीने को लेकर विवाद में युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने 8 युवकों को इस केस में गिरफ्तार किया है।

रोहित शौकिन की 20 से अधिक गोलिया मारकर की हत्या

दिल्ली के फाइनेंसर रोहित शौकिन की बदमाशों ने 5 अगस्त को 20 से अधिक गोलियां मारकर हत्या कर दी। उद्योग विहार थाना क्षेत्र में भी एक कंपनी में काम करने वाले युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। खुलासा होने पर पता चला कि हत्या की साजिश मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने रची। मृतक की पत्नी के अलावा 5 लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।

लिव इन पार्टनर ने चाकू मारकर युवक की हत्या की

2 अगस्त को नाथूपुर एरिया में एक युवक की उसकी ही लिव इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस केस में युवती व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। खेड़कीदौला थाना के पास भी पुलिस को एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। इस केस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। सोहना एरिया में एक सिपाही द्वारा अपने ही साले की पत्नी की हत्या करने का भी मामला सामने है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस की रही सबसे अधिक चर्चा

जुलाई 2025 में हत्या की कुल 7 वारदातें हुई, लेकिन जो घटना सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी वह थी टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या। राधिका का हत्यारा कोई ओर नहीं बल्कि उसका ही पिता निकला, आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है। इस समय वह पुलिस की हिरासत में है।

इसके अलावा एक महिला की उसकी के पति ने हत्या कर दी। हत्या का कारण महिला द्वारा बेटी को थप्पड़ मारना रहा। वहीं केएमपी के पास एक 7 वर्षीय मासूम का शव मिलने पर भी क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।