Contribution of Vande Mataram Dal warriors continues: वंदे मातरम दल के योद्धाओं का योगदान जारी

0
404
पटियाला ।वंदेमातरम दल ने आज समाज अखबार और itv की मुहिम को जारी रखा है। इस कड़ी में एक अपाहिज मरीज को विमल मेडिकोज और दल के मेंबर गुरप्रीत मोनू द्वारा 400 रुपये की रेगुलर दवा पहुंचाई गई। दल के मेंबर पवन सिंगला खुद ये दवा देकर आये।
इसके अलावा गुरप्रीत गुरबख्श कॉलोनी के एक जरूरत मन्द परिवार को रेशन पहुंचकर आये।पिंगला आश्रम के एक मरीज को जरूरी दवाएं पहुंचकर आये।  हर रोज की तरह वंदे मातरम दल के योद्धा आज सुबह अपनी सेवा के लिए निकले ! जिसमें पीने का शुद्ध साफ जल, गौ माता के लिए हरा चारा व तूडी ,दरवेशओं के लिए डबल रोटी और दूध ,पंछियों के लिए दाना दिया गया।