Chandigarh News Update : उपभोक्ताओं को 3.3 करोड़ से अधिक के इनाम दिए : चीमा

0
195
Chandigarh News Update : उपभोक्ताओं को 3.3 करोड़ से अधिक के इनाम दिए : चीमा
Chandigarh News Update : उपभोक्ताओं को 3.3 करोड़ से अधिक के इनाम दिए : चीमा

कहा, बिल लाओ इनाम पाओ योजना लोगों में हो रही लोकप्रिय

Chandigarh News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना बिल लाओ इनाम पाओ जबरदस्त तरीके से लोगों में लोकप्रिय हो रही है। अब लोग जागरूक हो रहे हैं और दुकानदारों से अपने द्वारा खरीदे गए सामान का बिल मांग रहे हैं। जिससे दुकानदारों की कर चोरी की कोशिश नाकाम हो रही है और सरकार का राजस्व बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 में इस योजना की शुरुआत से लेकर जुलाई 2025 तक ‘मेरा बिल’ ऐप पर कुल 1,76,832 बिल अपलोड किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 5,644 विजेताओं को कुल 3,35,80,215 रुपए के इनाम दिए गए।

हेराफेरी करने वाले दुकानदारों पर किया जुर्माना

वित्त मंत्री ने कहा कि योजना के तहत बिल जारी करने में अनियमितता करने वाले संस्थानों पर 9,07,06,102 रुपये के जुर्माने लगाए गए, जिनमें से 7,30,92,230 रुपये वसूल किए जा चुके हैं। यह वित्तीय जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से 135 नए पंजीकरण भी हुए हैं, जिससे कर के दायरे का विस्तार हुआ है।

पटियाला आबकारी विभाग में निकाला गया ड्रॉ

वित्त मंत्री ने 7 अगस्त को पटियाला स्थित कराधान और आबकारी विभाग के मुख्यालय में जुलाई 2025 के लिए निकाले गए लकी ड्रॉ के विवरण साझा करते हुए बताया कि इस अवधि में ‘मेरा बिल’ ऐप पर 6,345 बिल अपलोड हुए, जिनमें से 257 विजेताओं ने कुल 15,30,015 रुपये की इनामी राशि जीती। उन्होंने बताया कि विजेताओं से आवश्यक विवरण, खासकर बैंक खाता नंबर प्राप्त होने पर इनामी राशि तुरंत उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। उन्होंने विजेताओं से जल्द से जल्द आवश्यक जानकारी देने की अपील करते हुए, आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की पारदर्शिता और दक्षता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब से दिल और आत्मा से जुड़ें उद्योगपति : सीएम