Construction of Dharamshala completed in Ayodhya: गैलेक्सी ग्रुप तरावड़ी द्वारा अयोध्या में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह संपन्न

0
76
Construction of Dharamshala completed in Ayodhya
Construction of Dharamshala completed in Ayodhya

तरावड़ी 12 जुलाई (राजकुमार खुराना )

Construction of Dharamshala completed in Ayodhya: श्री राम सेवा सदन ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा अयोध्या में एक विशाल धर्मशाला के निर्माण हेतु आज एक भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। यह पुनीत कार्यक्रम श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या के समीप 14,000 वर्ग गज के कुल क्षेत्रफल में होने वाले निर्माण कार्य के शुभारंभ का प्रतीक है।

अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

यह शुभ कार्य शनिवार प्रात: 7:30 बजे संपन्न हुआ, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धर्मशाला का भूमि पूजन का पावन कार्य गैलेक्सी ग्रुप, गोयल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, तरावड़ी करनाल के चेयरमैन विनोद गोयल, विजय गोयल, कृष्ण गोयल, मुनीश गोयल, सीमा गोयल, रजनी गोयल, समृद्धि गोयल सपरिवार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

वृंदावन मे भी गैलेक्सी ग्रुप द्वारा आश्रम बनवाया Construction of Dharamshala completed in Ayodhya

गैलेक्सी ग्रुप के चेयरमेन विनोद गोयल ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले वह एक ब्रजवासी होने का सम्मान रखते थे और अब उन्हें एक अयोध्यावासी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी श्रद्धालुओं के लिये वृंदावन मे भी गैलेक्सी ग्रुप द्वारा आश्रम बनवाया हुआ है। जिसमें दूर दराज से आने वालों के लिये रहना खाना निशुल्क है। अयोध्या मे धर्मशाला के निर्माण से गैलेक्सी गु्रप ने समाजसेवा के लिये तरावड़ी शहर मे इतिहास लिखने का काम किया है। यह धर्मशाला अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और किफायती आवास प्रदान करने में सहायक होगी, जिससे उन्हें भगवान श्री राम के दर्शन करने में सुगमता होगी। इस अवसर पर गैलेक्सी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी