- हरिकिशन गोयल की जीत पर भिवानी में समर्थकों ने फूल-मालाओं से व मिठाई खिलाकर किया स्वागत
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Collegium Elections: वैश्य एजुकेशन सोसायटी रोहतक के कॉलेजियम के लिए हुए चुनाव में भिवानी के वार्ड नंबर-22 से समाजसेवी हरिकिशन गोयल ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजेश को 11 मतों से पराजित किया। हरिकिशन गोयल ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सभी मतदाताओं, रिश्तेदारों, दोस्तों एवं शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
निष्ठा एवं मेहनत से निर्वहन
जीत पश्चात हरिकिशन गोयल के समर्थकों ने फूल-मालाओं से उसका स्वागत किया व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर हरिकिशन गोयल ने कहा कि उन्हें मतदाताओं ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं मेहनत से निर्वहन करेंगे तथा मतदाताओं के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही संस्था की प्रगति व भलाई के लिए जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
अग्रणी शिक्षण संस्था
उन्होंने बताया कि वैश्य एजुकेशन सोसायटी रोहतक के कॉलेजियम के लिए हुए चुनाव में कॉलेजियम के सदस्य चुने गए है, जो कि भविष्य में सोसाइटी की कार्यकारिणी का 10 अगस्त को गठन करेंगे। गोयल ने कहा वैश्य एजुकेशन सोसायटी रोहतक देश की एक अग्रणी शिक्षण संस्था है, जिसके अंतर्गत 13 विद्यालय व महाविद्यालयों मे हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर प्रतिवर्ष निकलते हैं।
नई कार्यकारिणी का यह प्रयास रहेगा कि वह शिक्षण संस्थानों के प्रांगण को एक विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हो। इस अवसर पर उनके साथ अरुण तिगडानिया, नौरंग राय गोयल, डा. आरबी गोयल, सुभाष गोयल, सुधीर गोयल, पवन बसिया, आनंद बसिया, सुदर्शन जिंदल, नवीन गुप्ता, सुभाष जैन इत्यादि समर्थक उनके साथ रहे।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में