
CM Yogi Adityanath hits on Ram Gopal Yadav, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह पर हाल ही में की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राम गोपाल यादव की आलोचना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा कि सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। सेना का हर जवान राष्ट्रीय कर्तव्य निभाता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं है।
समाजवादी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राम गोपाल यादव की टिप्पणी न केवल समाजवादी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता को उजागर करती है, बल्कि यह सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का घोर अपमान भी है। यह वही मानसिकता है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के नाम पर देशभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।
राम गोपाल यादव का मुख्यमंत्री पर निशाना
राम गोपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। विंग कमांडर व्योमिका पर अपनी जाति संबंधी टिप्पणी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, सीएम योगी ने उनके बयान को सुने बिना ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। यादव ने मीडिया चैनलों की भी खिल्ली उड़ाई और कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी के अलावा कोई भी उन पर भरोसा नहीं करता। उन्होंने एक्स पर लिखा, सीएम योगी की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्गों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हैं और उन्होंने मेरी पूरी बात सुने बिना ही ट्वीट कर दिया।
राम गोपाल यादव ने जानें अपने बयान पर क्या कहा
सपा सांसद ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर स्पष्ट किया कि वह भ्रष्ट मानसिकता वाले लोगों के बारे में बात कर रहे थे। सपा नेता के अनुसार उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी को उनके धर्म के आधार पर गाली दी, अगर उन्हें एयर मार्शल एके भारती और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का पता होता तो वे उन्हें भी गाली देते। व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल भारती, यादव हैं। कर्नल सोफिया को इसलिए गाली दी गई क्योंकि उनकी पहचान उनके धर्म से है।
यूपी में लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे
राम गोपाल यादव ने कहा, उत्तर भारत के कुछ राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जाति और धर्म के आधार पर एनकाउंटर किए जा रहे हैं। जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर गैंगस्टर घोषित कर संपत्ति जब्त की जा रही है। जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर की जा रही है।