Panipat News: सीएम नायब सैनी आज पानीपत में

0
554
CM Nayab Saini in Panipat today
CM Nayab Saini in Panipat today

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत आएंगे। वे यहां सेक्टर 12 स्थित रऊश्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां से वे 191.29 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 36.55 करोड़ की लागत से बनी 19 सड़कों का उद्घाटन करेंगे। सुबह 10 बजे सीएम एसडीवीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं पर आधारशिला व उद्घाटन के पट्ट लगाए जाएंगे। फिर, सीएम अनाथ एवं वृद्धाश्रम का उद्घाटन करने जाएंगे। अंत में भाजपा नेता पूर्व निगम पार्षद रामकुमार सैनी के चावला कॉलोनी स्थित निवास पर जाएंगे।