CJI disassociates itself from Nirbhaya case: सीजेआई ने निर्भया मामले से खुद को अलग किया

0
462

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले से सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने इस केस से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने निजी कारणों से इस केस से खुद को अलग कर लिया। बता दें कि निर्भया के चार मुजरिमों में से एक अक्षय कुमार सिंह द्वारा मौत की सजा के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की गई है। इस याचिका में वेद, पुराणों तक का जिक्र किया गया है और अपनी मौत की सजा को सही नहीं कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय की याचिका पर सुनवाई से पहले निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि हमें भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा, क्योंकि हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। अगर कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव रेप केस का दोषी) और निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा मिलती है तो समाज में इससे कठोर संदेश जाएगा।