Christlina Georgia set to become IMF chief of World Bank: क्रिस्टलीना जॉर्जिया का विश्व बैंक की आईएमएफ प्रमुख बनना तय

0
325

नई दिल्ली। विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टालिना जॉर्जिया का आईएमएफ प्रमुख बनना लगभग तय है। वो इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार है। बुल्गारिया की जॉर्जिया का आईएमएफ की पूर्व प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड का स्थान लेना लगभग निश्चित है। लेगार्ड को यूरोपीय केंद्रीय बैंक का प्रमुख चुना गया है।