Chief Minister Arvind Kejriwal does not have Corona, test report came negative¨: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं है कोरोना, टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

0
459

नई दिल्ली। दिल्ली वालों के लिए और आम आदमी पार्टीके लिए अच्छी खबर आई। तबीयत खराब होने पर अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट आज निगेटिव आई। बता दें कि रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुखार और गला खराब हुआ। जिसके बाद सोमवार को उन्होंने खुद को कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे से आईसोलेट कर लिया। बाद में उ नका कोरोना टेस्ट किया गया जो निगेटिव आया। केजरीवाल ने मंगलवार सुबह कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिए थे। सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में कफ है, इसीलिए मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं।