
- मारे गए नक्सलियों में शीर्ष नक्सल नेता बसवराजू भी शामिल
- नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी : सीएम विष्णु
Abujhmad Encounter, (आज समाज), रायपुर: सुरक्षा बलों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले के अबूझमाड़ इलाके में हुए एनकाउंटर में नक्सलियों के शीर्ष कमांडरों समेत 27 नक्सली मारे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय ने इस कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल हैं। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सीएम विष्णु देव साय ने कहा, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसके पूरा होने के बाद सटीक विवरण साझा किए जाएंगे।
सभी नक्सलियों के शव बरामद
आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में सीपीआई (माओवादी) का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है। वह पिछले 40-45 सालों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। उस पर 200 से ज्यादा नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप थे। बसवराजू वर्ष 2003 में तत्कालीन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर अलीपीरी में हुए बम हमले का साजिशकर्ता था।
50 घंटे से अधिक समय तक चला संयुक्त अभियान
माड़ डिवीजन के एक वरिष्ठ माओवादी कैडर के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। यह 50 घंटे से अधिक समय तक चला। अबूझमाड़ और इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के बीच घने जंगलों में मुठभेड़ हुई। चार जिलों से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और पुलिस की एक संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी।
पहली बार महासचिव स्तर का नेता मारा गया
अमित शाह ने कहा, नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे सुरक्षा बलों ने महासचिव स्तर के किसी नेता (बसवराजू ) को ढेर कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण किया है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh: मार्च-2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य : अरुण साव