Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर, राइफल बरामद

0
74
Chhattisgarh Naxalism
Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर, राइफल बरामद
  • 1 जनवरी से अब तक 213 नक्सली गिरफ्तार
  • विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 90 नक्सली मारे गए 
  • 203 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 
  • 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया

Encounter With Naxalites In Bijapur district, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगली सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली मारी गई अधिकारियों ने आज बताया कि महिला नक्सली के कब्जे से एक .303 राइफल बरामद की गई है।

क्षेत्र में चल रहा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान

बता दें कि नक्सली की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ के कोबरा और सीआरपीएफ कर्मियों की भागीदारी में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान क्षेत्र में चल रहा है।

कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

अधिकारियों के अनुसार 5 मई को बीजापुर की दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर घने जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद सुरक्षा कर्मियों ने मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव और एक .303 राइफल बरामद की। इसके अलावा घटनास्थल पर मिले निशानों के आधार पर इस बात की प्रबल संभावना है कि अभियान में कई अन्य नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: नारायणपुर में 4 महिला नक्सलियों समेत 5 ने किया सरेंडर

सुरक्षा बलों का मानना है कि चल रहे अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के नक्सली कैडर मारे गए या गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि दुर्गम इलाके में सभी शवों को बरामद करना चुनौतीपूर्ण रहा। अधिकारियों ने बताया कि अभियान शुरू होने के बाद से अब तक कुल चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 24 अप्रैल को मिले तीन शव और 5 मई को मिला एक शव शामिल है।

बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है और सुरक्षा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली नेटवर्क पर दबाव बनाए हुए हैं।

24 नक्सलियों ने किया था पुलिस के सामने आत्मसमर्पण 

इससे पहले 28 अप्रैल को 28.50 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत 24 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से अब तक विभिन्न घटनाओं में शामिल 213 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, 203 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और जिले में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 90 नक्सली मारे गए हैं। आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाले सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 50-50 हजार रुपये का चेक दिया गया।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh: बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान में 3 नक्सली ढेर