Charki Dadri News शराब ठेका के सैल्समैन पर जान से मारने के लिए गोली चलाने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

0
265
Accused arrested in firing case

चरखी दादरी : शराब ठेका के सैल्समैन पर जान से मारने के लिए गोली चलाने के प्रयास करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि बौन्द कलाँ बस स्टैंड पर नरेश ठेकेदार ने एक शराब ठेका खोला हुआ है। इस पर वह सेल्समैन का काम करता हूं।

22 मई को दोपहर वह ठेके में लेटा हुआ था। उसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवक वहां आए। जिनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा शराब ठेके के मेन गेट पर आया, जिसके हाथ में पिस्टल थी। सेल्समैन का आरोप है कि उक्त युवक ने जान से मारने की नीयत से दो बार पिस्तौल चलाने का प्रयास किया। लेकिन पिस्तौल नहीं चली और दोनों बार कारतूस मिस होकर नीचे गिर गए । सेल्समैन के शोर मचाने के बाद लोगों को आता देखकर दोनों युवक कारतूस उठाकर वहां से भाग गए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आम्र्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए स.उ.नि. जगजीत सिहं सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान भीष्म उर्फ बन्टी पुत्र कैलाश वासी मधमाधवी हलका जिला भिवानी के रुप में हुई है। अभियोग में गहनता से पुछताछ जारी है।