Charkhi Dadri News : विश्व हिंदू परिषद कैंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि

0
149
Vishwa Hindu Parishad paid tribute to the Pahalgam martyrs by taking out a candle march
कैंडल मार्च निकालते विश्व हिंदू परिषद सदस्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले के कस्बा झोझू कलां के मुख्य बस स्टैंड पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन व्यापार मंडल झोझू कलां,वंचित जन जागृति ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। व्यापार मंडल की ओर से प्रधान नरेश कुमार ,ट्रस्ट की ओर से संस्थापक योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य ,परिषद की ओर से टोनी सांगवान व अन्य साथियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। सर्वप्रथम सभी प्रदर्शनकारियों ने सभी 26 शहीदों के प्रति अपने श्रद्धांजलि अर्पित की ।तदुपरांत मुख्य बस स्टैंड से होते हुए बिजली बोर्ड चौक से गांव के भिन्न-भिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए सभी प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकाला। उपस्थित सभी जनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान होश में आओ-आतंकवाद बंद कराओ,शहीदों का बदला लेंगे भारत माता की जय जैसे नारों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ब्लॉक झोझू सरपंच संगठन के प्रधान सरपंच रामवीर कलाली ने कहा कि हम संगठित होकर के ऐसे आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दें 

इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान नरेश कुमार व वंचित जनजाति ट्रस्ट के संस्थापक बिशन सिंह आर्य ने कहा कि पाकिस्तान की हैवानियत की सोच को दर्शाता है। पाकिस्तान कभी भी अपने ओछी हरकतों से बाज नहीं आ सकता ।वह भारत की तरक्की, विकास व मानवता पूर्ण रवैया को कभी पसंद नहीं करता ।उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए सभी शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए। सभी आतंकवादियों को शीघ्रता से मौत के घाट उतार कर पाकिस्तान से सभी रिश्ते बंद करके पाकिस्तान को करारी किस्त दी जाए। ब्लॉक झोझू सरपंच संगठन के प्रधान सरपंच रामवीर कलाली ने कहा कि हम संगठित होकर के ऐसे आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दें ।

ऐसे समय हमें संगठित होकर देश के साथ खड़ा होना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद की ओर से टोनी सांगवान ने कहा कि धर्म पूछ करके हत्या करना यह सनातन मान्यताओं को खुली चुनौती है। ऐसे में हम सभी संगठित होकर ऐसे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में कैप्टन लक्ष्मी नारायण ,सूबेदार रोहतास कुब्जा नगर ,हरविंदर फौजी , रघुवीर फौजी, परिवर्तन एवं कलाली विकास मंच के प्रधान समीर सांगवान, कोच विकास कुमार, व्यापार मंडल के उप प्रधान राजकुमार सोनी, मनजीत सांगवान, कुलदीप जांगड़ा खाप 13 के प्रधान रामनिवास जांगड़ा, महेंद्र सतीश फौजी, हंसराज जांगड़ा, राजवीर, भगत रामवीर मंदोला, अनिल कुमार, हरविंदर फौजी इत्यादि ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Charkhi Dadri News : धर्मसेना ने कैंडल मार्च निकाल कर दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि