Charkhi Dadri News : एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत वृक्षारोपण किया

0
59
Tree plantation was done under One Tree in the name of Mother 2.0 campaign
बीडीपीओ कार्यालय में पौद्यारोपण करते अधिकारीगण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत बाढडा बीडीपीओ परिसर में एक पेड़ माँ नाम अभियान तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी अशोक कुमार, सरपंच एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष सूबेदार रामचंद्र सरपंच उमरवास, मेरा युवा भारत यूथ वालंटियर प्रवीण गोलागढ़, प्रदीप सोहासरा, सविता ब्लॉक कोर्डिनेटर मुख्य कार्यकारी जिला परिषद, नाभसिंह असिस्टेंट जनरल बीडीपीओ इत्यादि द्वारा पौधारोपण किया गया। सभी ने भी वृक्षारोपण में भाग लेकर पौधारोपण किया।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल हेतु सभी ने पौधों का रोपण किया गया। जिसमें शीशम, अमरुद जामुन, आदि के पौधे रोपित किए गए। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। प्रकृति और माँ का करें सम्मान, आओ लगायें एक पेड़ माँ के नाम। मेरा युवा भारत वालंटियर प्रवीण गोलागढ़ ने कहा – ग्लोबल वॉर्मिग रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका उन्होंने बताया कि वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता।

Charkhi Dadri News : गांव सांवड़ निवासी युवक से 1 लाख 86 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में तीन और आरोपी काबू