Charkhi Dadri News : गांव सांवड़ निवासी युवक से 1 लाख 86 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में तीन और आरोपी काबू

0
56
Three more accused arrested in the case of cheating a youth of village Sanwad of Rs 1 lakh 86 thousand
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। साइबर क्राईम पुलिस चरखी दादरी ने गांव सांवड निवासी युवक से ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर 1 लाख 86 हजार रुपए की ठगी के मामले में तीन आरोपित काबू करने में सफलता हासिल की है।पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 19 मार्च को गांव सांवड़ निवासी निखिल ने थाना साइबर चरखी दादरी में शिकायत दी कि 15 मार्च को उसके वाट्सएप पर एक नंबर से उसे होटलों को आनलाईन प्रोमोट करने के लिए टास्क पूरा करने बारे मैसेज आया।

टास्क पूरा होने पर 150 रुपये का भुगतान लेने के लिए उन्होंने उसके वाट्सएप नंबर पर टेलिग्राम लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही टेलिग्राम अकाउंट क्रद्गष्द्गश्चह्लद्बशठ्ठद्बह्यह्ल: क्रद्गद्गह्लह्व क्रड्डह्लद्धद्ब की टेलीग्राम आईडी से जुड़ गया। उसके बाद उन्होंने टास्क पूरा करने के बदले मिले रुपयों का भुगतान करने के लिए उसकी युपीआई आईड़ी मांगी, प्रोफिट के 150 रुपये उसकी यूपीआई आईडी पर भेज दिए। दिनांक 16 मार्च को उन्होंने टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से उसके पास क्क्रढ्ढष्ठ टास्क भेजे जिनकी कीमत 30 रुपये से लेकर 97000 रुपये तक की थी। जो उसने प्रोफिट कमाने के लिए दिनांक 16 मार्च को 1000 रुपये का पेड टास्क ले लिया और अपने गुगल पे नम्बर से भुगतान कर दिया। जिसके बाद उसे 1410 रुपये प्राप्त हुए।

पीडि़त निखिल ने अपने गुगल पे नंबर से 31000 रुपये भेज दिये

उन लोगों ने निखिल को फिर से एक अन्य टेलीग्राम अकाउंट से जुडऩे के लिए लिंक भेजा। उस टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से उसे एक ऑनलाइन साइट पर ट्रैडिंग करने के लिए मैसेज किया। निखिल ने इस वेबसाईट पर अपना अकाउंट खोल लिया। दिनांक 16 मार्च को निखिल ने 3000 रुपये व 1000 रुपये के पेड टास्क खरीदने के लिए अपने गुगल पे नम्बर से भुगतान किया। जिसके बाद उसे 5210 रुपये प्रोफिट मिला। इसके बाद उसे 7000 रुपये का टास्क मिला। जिसका लाभ लेने के लिए उसे 15000 व 31000 रुपये के दो और टास्क लेने के लिए कहा। पीडि़त निखिल ने अपने गुगल पे नंबर से 31000 रुपये भेज दिये।

साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की 

उन लोगों ने फिर से 30000 व 97000 रुपये के दो और टास्क दिये। लेकिन पीडि़त के खाते में रुपये वापिस नहीं आए। अनजान व्यक्ति ने निखिल के साथ कुल 186300 रुपये का फ्रॉड कर दिया । साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की । मामले में पुलिस ने बैंक खाताधारक आरोपी मोहम्मद जीशान निवासी भरखेड़ा कला जिला पीलीभीत (यूपी) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था ।

सोमवार को साइबर थाना पुलिस टीम ने मामले में आरोपी रतनलाल योगी निवासी नाथो की ढाणी कालखो जिला दौसा (राजस्थान), राजू मीणा निवासी जयसिंह पुरा जिला दौसा व सुनील पारेटा निवासी कोटा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ कर न्यायलय में पेश किया गया जिस पर माननीय न्यायलय ने उनको भिवानी जेल में बंद करवाने के आदेश दिया।