- बेरला में तेज बरसात से शेड गिरा, बाल बाल बचा परिवार, बाईक, अनाज घरेलू सामान बर्बाद
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव बेरला में देर शाम तेज बरसात के साथ आई आंधी ने एक किसान के खेत पर बने विशालकाय टीन शेड् को उड़ा दिया वहीं दिवारें जमीन पर गिर गई। अचानक घटना घटना से उसके अंदर रहे रहे परिवार ने पशुओं सहित पेड़ों के नीचे जाकर जान बचाई वहीं वहां पर रखे अनाज, घरेलू सामान व एक बाईक ईंटों के मलबे के नीचे दबने से पूरी तरह बर्बाद हो गई। पीडि़त किसान ने एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उनके नुकसान की भरपाई की मांग की है।
बरसात व तेज हवा के कारण शेड् पूरी तरह टूट कर वहीं पर समा गया और देखते ही देखते वहां की दिवारें भी भूमि पर गिर गई
गांव बेरला निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार अपने खेत पर बने मकान में शेड लगाकर रह रहा था और सोमवार शाम को अचानक बिगड़े मौसम के बाद सभी स्वजन पशुओं सहित उसके शेष के नीचे चले गए लेकिन अचानक ही तेज हवा ने उनके सिर से आशियाना छिन लिया है। बरसात व तेज हवा के कारण शेड् पूरी तरह टूट कर वहीं पर समा गया और देखते ही देखते वहां की दिवारें भी भूमि पर गिर गई।इससे वहां पर रहे परिवारजनों ने पशुओं को खोलकर साथ खड़े पेड़ों के नीचे पुहंच कर अपनी जान बचाई वहीं प्राकृतिक आपदा के कारण शेड् के नीचे रखा अनाज, घरेलू सामान भी बुरी तरह खराब हो गया वहीं एक मोटरसाईकिल भी ईटों के मलबे के नीचे दबने से पूरी तरह टूट गई है।
सैंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के सरपंच ज्योति, पीडि़त राकेश कुमार ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम मनोज दलाल को मांगपत्र देकर मदद की अपील की। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। खेतों का पूरा शेड् व पेड़ व ग्वार, बाजरा की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। पीडि़त किसान ने एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उनके नुकसान की भरपाई की मांग की है।