Charkhi Dadri News : बारिश से पहले हो व्यवस्था दुरुस्त, विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए

0
74
The system should be in place before the rains, the MLA gave instructions to the officials
नगर परिषद अधिकारियों की बैठक लेते विधायक सुनिल सांगवान।
  • विधायक सुनील सांगवान ने नगर परिषद अधिकारियों की ली मबैठक, नई सडक़ व नाला सफाई अभियान का किया शुभारंभ

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। विधायक सांगवान ने स्पष्ट किया कि इस बार बारिश से पहले सीवरेज व अन्य सुविधाएं दुरुस्त हों, ताकि आगामी बारिश के दिनों में लोगों को परेशानियां ना हों। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं कहा कि 22 मई को संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग में आगामी विकास कार्यों को लेकर मंथन किया जाएगा। मीटिंग में अधिकारी विकास कार्यों का खाका तैयार कर साथ लाएं ताकि धरातल पर कार्य शुरू करवाया जा सके।

विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को मेजबान चौक से सेक्टरों तक के इंटरलॉक सडक़ निर्माण के अलावा शहर में मशीनों के साथ नालों की सफाई का शुभारंभ किया। बाद में नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए बारिश से पहले की व्यवस्थाओं पर मंथन किया। मीटिंग में विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश से पहले सीवर व्यवस्था दुरुस्त हो, नालों की समय पर सफाई करने व रात की शिफ्ट में सफाई का कार्य करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट विकसित करने व विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की।

विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि इस बार बारिश के दौरान कोई दिक्कतें आई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी जिम्मेदार होगा। वहीं सीटीएम जितेंद्र कुमार को निर्देश दिये कि 22 मई को रेस्ट हाउस में बिजली, जनस्वास्थ्य, नगर परिषद व एनएचआई अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग बुलाएं। जिसमें उनकी मौजूदगी में आगामी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी, वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट, नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर श्योराण, एमई नरेंद्र तनेजा, सचिव गौरव शर्मा, रविंद्र हुड्डा, जेई सोहार्द, नगर पार्षद मनाजे वर्मा, विनोद सिंहमान, नवीन प्रजापति इत्याद उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : लघु सचिवालय के सभागर में समाधान शिविर आयोजित