(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के जुई रोड़ पर किसान संगठनों द्वारा संचालित बेमियादी धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर दूसरे दिन भी सैंकड़ों किसानों ने भागीदारी की वहीं विधायक उमेद पातुवास ने पहुंच कर किसानों को मिठाई खिलाकर वार्ता का न्यौता दिया तथा तुरंत नए कनैक्षन करवाने व लंबित मुआवजा भी माह के अंतिम तक जारी करवाने की घोषणा की। किसानों ने धरना जारी रखने का फैसला लिया।
अनाजमंडी व तहसील कार्यालय के समक्ष भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास की अध्यक्षता में संचालित बेमियादी धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार मुआवजे के नाम पर किसानों का शोषण कर रही है। किसान प्रतिवर्ष लाखों का प्रीमियम अदा कर रहे हैं जबकी कंपनियां रातोंरात फैसलें लेकर किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं। वर्ष 2023 का बकाया मुआवजा एक चौथाई भी जारी नहीं किया और बीम कंपनी सारा डकार गई वहीं अब वर्ष 2024-2025 की रबी सीजन में गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसलों पर तीन बार की प्राकृतिक आपदा की मार के बावजूद सरकार अभी तक बजट जारी नहीं कर पाई है।
देश में आज महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है वहीं कृषि क्षेत्र पर प्राकृतिक आपदा की मार के कारण आज किसान आर्थिक बदहाली का शिकार है
इससे किसानों को वह फसल तो नाममात्र की प्राप्त हुई वहीं अब बार बार बरसात से उनको महंगे भाव का बीज खरीदना पड़ रहा है लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। सीएम व सरकार के अन्य जनप्रतिनिधि बार बार दावा करते थे कि रबी सीजन की फसल कटाई से पहले किसानों के खातों में नुकसान की राशी भेजी जाएगी लेकिन अब सरकार सारे मामले पर चुप्पी साधे हुए है जो न्यायसंगत नहीं है। देश में आज महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है वहीं कृषि क्षेत्र पर प्राकृतिक आपदा की मार के कारण आज किसान आर्थिक बदहाली का शिकार है। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी को इस मामले पर तत्काल कदम उठाना चाहिए। लंबे समय से पैसे भरने के बावजूद किसानों को ट्यूबवैल कनेक्षन जारी नहीं किए जा रहे हैं जो न्यायसंगत नहीं है।
किसान अपने अधिकार के लिए अब चुप नहीं बैठेगा तथा अब बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु किया है तथा सरकार ने जल्द ही सुध नहीं ली तो बड़ा आंदोलन शुरु किया जाएगा। उनके अलावा इनेलो प्रदेश महासचिव विजय पंचगांव, ओमप्रकाश उमरवास, संचालन रामपाल धारणी, रामोतार लाड, पात्र अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा कारी, जजपा अध्यक्ष विजय श्योराण काकङोली, जजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र हूई, प्रेरक संघ के पूर्व अध्यक्ष मा. विनोद मांढी, हरपाल हंसावास, राजवीर नम्बरदार, गिरधारी मोद, बेद सरपंच, सतबीर बाढङा, राजकुमार हङोदी, बेद उमरवास, रणधीर हुई, संजय जगरामबास, सरपंच दिनेश हंसावास, अशोक काकङोली, करतार बाढङा, राजेश सरपंच बाढङा, पुर्व सरपंच राकेश बाढङा, बलबीर सनवाल, मानसिंह नम्बरदार, महेन्द्र पंचगांवा, भुप धारणी, संतराम दिसोदिया, जयचंद सरपंच, शीशराम नम्बरदार इत्यादि सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
सरकार हरदम किसानों के साथ: उमेद
विधायक उमेद पातुवास ने धरना स्थल पर पहुंच कर उनको मिठाई खिलाकर रैली का न्यौता दिया तथा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह ईमानदारी से काम कर रही है। किसानों के 460 लंबित ट्यूबवैल कनैक्षन में से 410 ट्यूबवैलों पर ट्रंासफार्मर रखवा दिए गए हैं और शेष भी दो दिन में रखवा कर इनकासे जल्द ही कनेक्षन दिया जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2025 का बकाया मुआवजे को लेकर वह और दादरी के विधायक सतपाल सांगवान ने सीएम से मुलाकात की थी जो माह के अंतिम दिनों तक जारी होगी। किसान संगठन अगर चाहे तो पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करें वह सीएम से मुलाकात करवा देंगे। इस पर भाकियू पदाधिकारियों ने उनको जल्द ही अपना फैसला करके अवगत करवाने का भरोसा दिया।