(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। मानसून सीजन की पहली बरसात ने ही कस्बें केा जलमग्र कर दिया है। प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग की लापरवाह कार्यशैली से कस्बे का आमजन जलभराव की समस्याओं से जूझ रहा है। लंबे समय से जलभराव की समस्या से परेशान व्यापारियों की मांग पर लोकनिर्माण विभाग ने एक साल पहले ही लाखों रुपये खर्च कर जुई व जेवली रोड़ का दो बार नवीनीकरण किया लेकिन आज पहली बरसात में ही सभी सडक़मार्गो पर जगह जगह गंदे पानी का भराव बना हुआ है जिससे लोगों में सरकार की कार्यशैली को लेकर रोष बना हुआ है।
कस्बे के जुई रोड़ स्थित केनाल विश्राम गृह व तहसील के सामने से गुजरने वाली मुख्य सडक़मार्ग व बाढड़ा से झोझूकलां रोड़ के जेवली सडक़मार्ग पर आज पहली बरसात में सौ से दो सौ मीटर लंबे हिस्से में पानी भरा हुआ है। इसको निकालने के लिए सरकार के लोकनिर्माण विभाग ने लगभग एक साल पहले आनन फानन में दोनों सडक़ों से पानी को निकासी के लिए सीमेंट के नए ब्लाक लगाए लेकिन विभाग के प्रथम प्रयास में ही सारे पैसे एक तरह से पानी में बह गए हैं और जनता परेशानी से जूझ रही है।
दोनों सडक़ों पर अब भी पानी जमा है जिससे दो पहिया तो दूर चार पहिया वाहन भी गुजरने से गुरेज कर रहे हैं वहीं दोनों तरफ बनी दुकानों में भी बरसाती व घरों से निकलने वाला गंदा पानी भर रहा है जिसको लेकर प्रशासन कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। हरियाणा एक्स सर्विसमेन लीग जिलाध्यक्ष राजेश श्योराण बाढड़ाने बताया कि कस्बे के जुई रोड़, जेवली रोड़ व वहां संचालित सैनिक केंटीन के सामने पानी जमा होने से वृद्ध सैनिकों, विधवाओं व स्कूली बच्चों को सबसे अधिक समस्या झेलनी पड़ रही है। कस्बे के सामाजिक संगठनों, भूतपूर्व सैनिकों व व्यापारियों ने पिछले छह माह से बार बार सरकार को समस्या से अवगत करवाने के लिए एसडीएम, बीडीपीओ व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को मांगपत्र भी दिया लेकिन सरकार अभी तक मूकदर्शक बनी हुई है जिससे उनमें सरकार की कुंभकर्णी नींद को लेकर रोष बना हुआ है।