Charkhi Dadri News : जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का फाइनल शैडयूल किया गया जारी

0
127
The final schedule of district level badminton competitions has been released
अभ्यास करते बच्चे।
  • आगामी जून माह की 10, 11 तथा 12 तारीखों को खेले जाएंगे मुकाबले

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले सालाना जिला स्तरीय स्पर्धा को लेकर अंतिम शैडयूल तैयार कर लिया गया है। पिछले लंबे समय से अनेक बैठकों, जन संपर्क के उपरांत आखिरकार अब आगामी जून माह की 10, 11 व 12 तारीखों को यह बड़ी तीन दिवसीय स्पर्धा करवाई जाएगी। हर साल की भांति इस वर्ष भी इस प्रतियोगिताए पुराने शहर के हीरा इंडोर स्टेडियम में करवाई जाएगी। यह लगातार नौवीं बड़ी प्रतियोगिता होगी जिसे जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

महिला व पुरूष वर्गो के तहत स्पर्धाए होंगी जिसमें सिंगल, डब्लस, मिक्स डब्लस के तहत पूरे जिले के प्रतिभागी अपनी चुनौतियां रखेंगे। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के दिशा निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति स्पर्धांए आयोजित होगी। यह जानकारी जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन जिला प्रधान पंकज जैन ने दी। आज उन्होंने हीरा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में अभ्यास कर रहे सभी खिलाडियों को अधिक से अधिक आगामी दिनों में होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धा में भाग लेकर अपने खेल के हुनर को सभी के सामने रखने के लिए प्रेरित किया।

चुने गए खिलाड़ी आगामी दिनों में होने वाली हरियाणा राज्य बैडमिन्टन चौम्पियनशिप में चरखी दादरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे

महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दौरान अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर -17, अंडर -19, और सीनियर एवं वैटरन वर्ग, ओपन वर्ग के मैच खेले जायेगें। आयु प्रमाणिकता अंडर -11, जन्म 1 जनवरी 2015, अंडर -13, जन्म 1 जनवरी 2013, अंडर -15 जन्म 1 जनवरी 2011, अंडर -17 जन्म 1 जनवरी 2009, अंडर -19 जन्म 1 जनवरी 2007, या उसके बाद हो। एक खिलाड़ी एक ग्रुप में तीन इवैन्ट में ही खेल सकता है। चुने गए खिलाड़ी आगामी दिनों में होने वाली हरियाणा राज्य बैडमिन्टन चौम्पियनशिप में चरखी दादरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अपनी चुनौती रखने के इच्छुक खिलाडी आगामी 10 जून को दोपहर एक बजे से पहले तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। इसके लिए 11 वर्ष से 19 वर्ष तक के लडक़े-लड़कियां अपना आयु प्रमाण पत्र अवश्य ही साथ लेकर आयें।इस दौरान संरक्षक एच सी गोदारा, प्रधान पंकज जैन, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुरेश गोयल, आई सी जैन, उप प्रधान सुनील गर्ग, महासचिव लोकेश गुप्ता, सह सचिव दिनेश मुंजाल, कोषाध्यक्ष मनीष जांगडा, प्रेस प्रवक्ता अभिषेक जैन , अमित रोहिल्ला आदि उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई