Charkhi Dadri News : किसानों के धरने पर पहुंचे सुनैना चौटाला, रणसिंह मान, सुखविंद्र मांढी ने सरकार पर लगाया वायदाखिलाफी का आरोप

0
65
Sunaina Chautala, Ransingh Maan, Sukhwinder Mandhi reached the farmers' protest and accused the government of breaking promises
संयुक्त मोर्चा के धरने पर आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करती इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला।
  • 24 जुलाई को उपमंडल मुख्यालय पर होगी किसान महापंचायत

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के जुई रोड़ पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले संचालित बेमियादी धरना चौथे दिन भी डटा रहा। इसमें इनेलो की दिग्गज नेत्री सुनैना चौटाला, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी, पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला इत्यादि ने पहुंच कर समर्थन किया। धरनारत किसानों ने 24 जुलाई को होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की।

किसानों के धरने पर बैठी सुनैना चौटाला व अन्य पदाधिकारी।

भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में संचालित धरने को संबोधित करते हुए इनेलो की दिग्गज नेत्री सुनैना चौटाला ने कहा कि देश व प्रदेश में आज किसान की सबसे ज्यादा उपेक्षा बरती जा रही है। किसान की फसलों के भाव, भारीभरकम पैसे जमा करवाने के बाद भी ट्युबवैल कनेक्षन या खाद बीज उपलब्ध करवाने के लिए व प्राकृतिक आपदाग्रस्त फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए कोई निश्चित तिथि नहीं है लेकिन कर्ज वसूली न होने पर किसानों का उत्पीडऩ करने के लिए निर्धारित नियम लागू हैं। कांग्रेस व भाजपा दोनों मिलकर किसान, युवाओं, महिलाओं के हितों से कुठाराघात कर रहे हैं।

देश व प्रदेश में आज केवल इनेलो पार्टी ही अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से मैदान में उतरी है

इनेला के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भी किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बताए रास्ते पर चलकर सीधे किसानों के साथ हैं और आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने एक इतिहास रचते हुए पहली बार अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज कांग्रेस व भाजपा के लोग इस्तीफा देना तो दूर किसानों के मामले उठाने से गुरेज कर रहे हैं। देश व प्रदेश में आज केवल इनेलो पार्टी ही अन्नदाता के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं और 24 जुलाई को धरनास्थल पर होने वाले रोष प्रदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों से महिलाओं, किसानों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने कहा कि उनके संगठन की दो बार प्रशासन के साथ बैठकें हो चुकी हैं लेकिन कोई मांग सिरे नहीं चढी जिसके बाद अब 24 को बड़ी महापंचायत में ही अंतिम फैसला लेंगे। किसानों की सभी लंबित मांगों को लेकर वह अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे और 24 जुलाई को बड़ा रोष प्रदर्शन कर सीएम के कार्यक्रम में अन्नदाता की ताकत का अहसास करवाने का काम करेंगे।

धरने पर आज पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी, पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी, पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला, स्टोन क्रेशर एसोसिएशन अध्यक्ष सोमबीर घसौला, ओमप्रकाश गोरा, विजय पंचगावां, किसान नेता रवि आजाद, डा. ओमप्रकाश आदमपूर, मुख्तयार लाड, किसान मोर्चा अध्यक्ष रघबीर काकड़ौली, जिलाध्यक्ष सूबेसिंह अटेला, मंगल गोपी, रामौतार बाढड़ा, ऊधमसिंह उमरवास, रामकुमार सौलंकी, पूर्व चेयरमैन सुरेश मान, हरस्वरुप धनासरी, बंसी डांडमा, नवीन डांडमा, धर्मपाल भांडवा, प्रो. सतपाल आर्यनगर, जगदीश झोझूकलां, संदीप डाडम, मुकेश डांडमा इत्यादि मौजूद रहे।

उज्ज्वला योजना को बताया असफल स्मार्ट मीटर योजना को लेकर किया उपभोक्ताओं को सचेत

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने सरकार की उज्ज्वला योजना को असफल करार देते हुए कहा कि यह योजना आम जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रहा, जिससे ग्रामीण व गरीब वर्ग अभी भी पारंपरिक ईंधन पर निर्भर है। साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर योजना को लेकर उपभोक्ताओं को सचेत किया। पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने कहा कि इस योजना में पारदर्शिता की कमी है और कई स्थानों पर उपभोक्ताओं को अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इन योजनाओं की समीक्षा कर आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करे। इस अवसर पर मांढी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से जागरूक रहने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

Charkhi Dadri News : डीएपी के लिए किसानों की लगी लंबी लाईने,पुलिस सुरक्षा में बांटी डीएपी