Charkhi Dadri News : चेयरमैन बख्शीराम सैनी की अगुवाई में सीवरेज सफाई अभियान तेज, नागरिकों ने जताया आभार

0
93
Sewerage cleaning campaign intensified under the leadership of Chairman Bakshiram Saini, citizens expressed gratitude
नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी का आभार प्रकट करते वार्डवासी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी की अगुवाई में इन दिनों लगातार दादरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चौक सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए सुपर सोकर मशीन के जरिए तेजी से काम करवाया जा रहा है, अधिकतर वार्डों में काफी लंबे समय से अवरोधित सीवरेज को खोला जा चुका है। इसी को लेकर आज वार्ड 11 व 12 के नागरिकों ने उनके नप स्थित कार्यालय में पहुंच कर मुलाकात की। उनके वार्डो में पिछले लंबे समय से लगभग ठप्प होने के कगार पर पहुंच चुकी सीवरेज की सफाई करवाने को लेकर उनका आभार जताया व पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद अदा किया। नागरिकों ने बताया कि पिछले लंबे समय से वो समस्या से दो चार हो रहे थे, जिसके बाद नप चेयरमैन ने उनकी परेशानी को स्वयं गंभीरता से लेते हुए काम करवाया है।

चेयमरैन बख्शीराम सैनी ने कहा कि सीवरेज की साफ सफाई के लिए सभी संबंधित विभाग तो अपना काम कर रहे ही है, लेकिन साथ में नागरिकों को भी जागरूक होना पड़ेगा अधिकतर जगहों पर चॉक सीवरेज का कारण उनमें प्लास्टिक व अन्य ऐसी सामग्री फंसी होना आया है जो कि ना तो गलती है और अधिक मात्रा में एक जगह होने से सीवरेज को जाम कर देती है इसलिए नागरिक ऐसे चीजे नालियों, नालों, सीवरेज में न डाले बल्कि नगर परिषद के वाहन क्षेत्र के प्रत्ेयक स्थान पर पहुंच रहे है इनके अंदर ही कूडे का निस्तारण करे, समस्या से अपने आप काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।

फिर भी परेशानी हो तो नगर परिषद के माध्यम से सभी विभागों के सहयोग से वो हमेशा काम करवाने के लिए तत्पर रहते ही है। पाषर्दाे का सहयोग भी इस दिशा में सराहनीय है।इस दौरान वाईस चेयरमैन संदीप फौगाट सहित विभिन्न वार्डो से पार्षद व प्रतिनिधि विनोद वालमीकि, नवीन प्रजापति, कुलदीप गांधी, नवीन बिंदल, विकास डाबला, जतिन फोगाट आदि थे।

Charkhi Dadri News : जजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास ने अजय सिंह चौटाला से की मुलाकात, जताया आभार