Charkhi Dadri News : सरपंच डा. ज्योति शर्मा ने की एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत

0
158
Sarpanch Dr. Jyoti Sharma started a campaign named after a tree mother
गांव कारी आदु में पौद्यारोपण करती महिला सरपंच डा. ज्योति शर्मा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारी आदु की सरपंच डा. ज्योति शर्मा ने गांव के बस स्टैंड के पास बने बूस्टिंग स्टेशन में बोगनवेलिया सहित फलदार, छायादार व फूलदार पेड़ लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार कारी आदु में प्रत्येक घर के सदस्यों द्वारा एक-एक पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने बताया कि वृक्ष ही जीवन हैं।

वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में गांव में लगभग 1000 से ज्यादा वृक्ष लगाकर गांव को हरा भरा बनाने की मुहिम चला रखी है। इस बार बरसात ज्यादा होने के कारण पेड़ लगाओ अभियान को और ज्यादा गति प्रदान की जाएगी तथा प्रत्येक सदस्य से एक एक पेड़ अपनी माताओं के नाम पर लगाकर उसे संरक्षित किया जायेगा। उस पेड़ को लगाकर खाद पानी देना और उसे जिंदा रखना प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि इस ग्लोबल वार्मिंग के काल में पेड़ लगाना सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर सुरेंद्र काला, राजपाल कांगड़ा, राजेंद्र शर्मा, फूल चंद, शेर सिंह , राजबीर मिस्त्री इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : किरण चौधरी, हुड्डा ने सदैव भाजपा से स्वयंहित साधे, हमने जनयसेवा के लिए गठबंधन किया: दिग्विजय चौटाला