(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। रिटायर्ड कर्मचारी संघ की हलका स्तरीय बैठक किसान भवन में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष हवासिंह हंसावास पूर्व प्राचार्य की अगुवाई में सभी सेवानिवृत कर्मियों को केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन वित्त विधेयक के विरोध में 15 जुलाई को चरखी दादरी उपायुक्त कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की जिम्मेवारी सौंपी गई।
केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन वित्त विधेयक के विरोध में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मा. नंदलाल पंचगावां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य हवासिंह हंसावास ने कहा कि केन्द्र सरकार सेवारत व सेवानिवृत कर्मियों के साथ वेतन व पेंशन संबधी मामलों में जानबूझकर उपेक्षा बरती जा रही है।
बैठक में 65 वर्ष की आयु में 10 व 75 वर्ष की आयु होने पर 20 प्रतिशत की बेसिक वेतन वृद्धि की जाए। मेडिकल भत्ता 3000 मासिक व बिना शर्त के पेंशनर्स को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने कोरोना काल का 18 माह का महंगाई भत्ता जारी किया जाए, परिवारिक पेंशन पर एलटीसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए व टीडीएस ना काटा जाए। रिटायर्ड कर्मचारी की मृत्यु के बाद सामाजिक सुरक्षा के लिए दी जाने वाली बुढापा पेंशन उनकी पत्यिों, पतियों को बिना शर्त देनी जारी रखी जाए इत्यादि मांगों को लेकर सरकार द्वारा सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आगामी 15 जुलाई को चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले रोष प्रदर्शन में बढचढ कर भागीदरी की अपील की। बैठक में पूर्व ब्रजभान, पूर्व हेडमास्टर रामकरण, आजाद सिंह, मीर सिंह, ईश्वर सिंह, रामकुमार काकड़ौली, करतार सिंह, वेदपाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : सरपंच डा. ज्योति शर्मा ने की एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत