Charkhi Dadri News : लोहरवाड़ा वासियों ने दिया गौशाला को दौ सो मन गेहूं व नगद राशी का दान

0
90
Residents of Loharwara donated 200 quintals of wheat and cash to the cowshed
गौशाला को दौ सो मन गेहू दान करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नई सब्जी मंडी निकट स्थित श्रीकृष्ण गौशाला महासचिव जगबीर सिंह जाखड़ ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गांव लोहरवाड़ा के ग्रामीणों ने अपने गांव में जनसंपर्क कर हर घर से अनाज एकत्रित करते हुए गौशाला को भेंट किया है। इसमें उन्होंने करीबन 200 मन गेहूं व साढे ब्यालीस हजार रूपए नगद राशी गौशला में पलने वाली गौ माताओं व गौवंश के लालन पालन में सहयोग हेतु भेंट की।

उल्लेखनीय है कि लोहरवाड़ा के ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक मकर संक्रांति सहित अन्य मांगलिक अवसरों पर गौशाला में बढचढ कर सहयोग किया जाता है। पूरे गांव से अनाज व राशी एकत्रित करने में शमशेर सिंह, जयसिंह, रघल सहित सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा। गौशाला कार्यकारिणी ने सहयोग के लिए आभार जताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार अधिक से अधिक सहयोग की कामना की। इसके साथ ही अन्य गौभक्तों से भी आहवान किया कि लोहरवाडा के ग्रामीणों से प्रेरणा लेकर वो भी गौमाता की सेवा में आगे आकर यथा संभव सहयोग दे। मौके पर फौगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट, गौशाला प्रधान महेंद्र सिंह गामडी, सचिव जगबीर सिंह जाखड, मैनेजर राजेश फौगाट, ईश्वर शर्मा उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : विधायक सुनील सांगवान ने 708 पात्र लाभार्थियों को प्लॉट आवंटन पत्र वितरित किए