Charkhi Dadri News : रानीला की बेटी ईरा शर्मा ने रचा दिया इतिहास थाईलैंड ओपन के लिए क्वालीफाई किया

0
77
Ranila's daughter Ira Sharma created history by qualifying for Thailand Open
थाईलैंड ओपन के लिए क्वालीफाइ करने वाली ईरा शर्मा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी । अपने बैडमिंटन खेल के बदौलत लगतार पिछले लंबे समय से क्षेत्र के नाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली ईरा शर्मा ने अपने प्रदर्शन के जरिए एक बार फिर पूरे प्रदेश व देश के खेल प्रेमियों को गौरव के क्षण उपलब्ध करवाए है। प्रतिभावन खिलाड़ी ने पूरे विश्व में प्रतिष्ठित थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में एक तरफा मुकाबला जीत कर क्वालीफाई किया है। जिस प्रकार से उन्होंने जीत हासिल की है खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वो ओपन चैम्पियनशिप में भी अपने खेल का यही स्तर आगे भी जारी रखते हुए देश के लिए अवश्य ही पदक जीतने का प्रयास करेगी। उनके इस खेल पर जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संरक्षक एचसी गोदारा व प्रधान पंकज जैन ने ईरा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

होनहार पहले भी काफी नाम बैडमिंटन खेल में कमा चुकी है, जिससे प्रभावित होकर हमारे जिले में बेटिया लगातार रैकेट थाम कर आगे बढ रही है

क्वालीफाईंग के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान पंकज जैन का ने बताया कि इरा शर्मा मूल रूप से हमारे दादरी जिले व क्षेत्र के बडे गांव रानीला की निवासी है। होनहार पहले भी काफी नाम बैडमिंटन खेल में कमा चुकी है, जिससे प्रभावित होकर हमारे जिले में बेटिया लगातार रैकेट थाम कर आगे बढ रही है। उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनिशप के लिए क्वालीफाई मैचों का आयोजन थाईलैंड में किया जा रहा है। इस बडी स्पर्धा में अपनी चुनौती रखने के लिए इरा शर्मा ने भी सहभागिता की है। उन्होंने क्वालिफाईंग मैच को बिल्कुल एक विजेता की तरह ही जीता है। थाईलैंड में आयोजित इस मैच में काफी रोमांच रहा लेकिन आखिरकार अपने अनुभव के दम पर इरा ने जीत हासिल की है।

लोकेश गुप्ता ने बताया कि इस मैच में पहले सैट में इरा का खेल फीका रहा था, उसने मंयामार की खिलाडी थेट हटर थूजारी को 21 के मुकाबले 18 प्वाईंट के साथ शुरूआत की। लेकिन इसके बाद दोनों सैटों में उसने दिखा दिया कि अनुभव जीतने की भूख क्या होती है। आखिरी दोनो सैट पूरी तरह से विपक्षी खिलाडी पर हावी होकर इरा ने जीते। दूसरा सैट उसने 21-12 से अपने नाम किया तो तीसरे सैट में तो और भी दमदार खेल दिखाया। अंत में आखिरी सैट भी इरा ने 21-08 के प्रभावी अंतर से जीत कर मैच अपने नाम किया व थाईलैंड ओपन में अपनी दमदार शुरूआत कर दी है।

Charkhi Dadri News : पोर्टल पर लंबित पीपीपी संबंधित वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता से करें पूरा: एडीसी