(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय उच्च विद्यालय बडराई में रंगोली, मेहंदी, चार्ट मेकिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा से आयोजक कमेटी का दिल जीत लिया जिस पर छोटे छोटे बच्चों को सम्मानित किया गया।
गांव बडराई के राजकीय उच्च विद्यालय में नेशनल नेप प्रतियोगिता के तहत रंगोली, मेहंदी, चार्ट मेकिंग स्पर्धा में दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। मुख्याध्यापक पवन कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढावा मिलता है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है वहीं पाठ्य सहभागी कार्यक्रम से बच्चों की तकनीकी शिक्षा की तरफ रुचि बढती है।
इसमें बच्चों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का दिल जीत लिया जिस पर छोटे छोटे बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्याध्यापक मंदरूप, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीमा देवी, विनोद कुमार, प्रियंका, बबीता, सोनू, संदीप कुमार इत्यादि मौजूद रहे।


