Charkhi Dadri News : रैली संयोजक उमेद पातुवास ने ग्रामीण क्षेत्र में विकास रैली का न्यौता दिया

0
38
Rally convenor Umesh Patuwas invited for a development rally in the rural area
ग्रामीण क्षेत्र में आमजन से मिलते विधायक व झोझूकलां विकास रैली संयोजक उमेद पातुवास।
  • विपक्षी ब्यानबाजी की बजाए विकास में सहयोग करें, सरकार का खजाना लबालब: उमेद

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश सरकार बाढड़ा उपमंडल सहित समस्त चरखी दादरी जिले का सर्वांगीण विकास करने के रोडमैप पर काम कर रही है। विपक्षी ब्यानबाजी की बजाए विकास में सहयोग करें क्योंकी सरकार का खजाना लबालब भरा हुआ है आगामी 24 जुलाई को झोझूकलां में सीएम नायबसिंह सैनी सभी क्षेत्रों के लिए जमकर सौगात देंगे।

यह बात विधायक व झोझूकलां विकास रैली संयोजक उमेद पातुवास ने आधा दर्जन गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उसने क्षेत्र की जनता से जो भी वायदा किया था वह एक एक कर पूरा किया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा उन्होंने सिंचाई जल संसाधन मंत्री रुति चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा सहित लगभग सभी विभागों के मंत्रियों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों से बैठक कर कई मांगों को सहमति व्यक्त करवाई है और उनको पूरी उम्मीद है कि यह रैली इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं सभी खंड स्तर पर बैठकें आयोजित कर जिला पार्षद, पंचायत समिति, पंच, सरपंचों के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक मांगपत्रों पर मंथन किया है और इस रैली में हर गांव व विधानसभा क्षेत्र के हर छोर तक विकास योजनाओं का एलान होगा। उन्होंने पिछले दिनों सीएम नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मुलाकात कर बाढड़ा में सौ बेड के अस्पताल, सीएचसी गोपी, कादमा, झोझू में अत्याधुनिक मशीनें लगाने व उनमें रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति करवाने की मांग की है जिससे क्षेत्र के आम गरीब आदमी को ईलाज के लिए बड़े शहरों में जाने से निजात मिलेगी।

क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास रैली में बढचढकर भागीदारी का भरोसा दिया

क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास रैली में बढचढकर भागीदारी का भरोसा दिया। जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा कारी, पूर्व चेयरमैन संंदीप बाढड़ा, मुंशीराम जांगड़ा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश बाढड़ा, पूर्व सरपंच राकेश, सुनील पिलानिया, हवासिंह सनवाल इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : भाकियू का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा,धरने पर पहुंचे विधायक उमेद पातुवास ने मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री से वार्ता का न्यौता दिया