(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाढड़़ा में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के आधार हैं और इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। जब प्रकृति हरिभरी होगी तो हमारा पर्यावरण संरक्षण मजबूत होगी। हर व्यक्ति को जीवन पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया और पर्यावरण की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। विद्यालय परिसर में नीम, पीपल, बड़ आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर उठाई। इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रवक्ता कर्ण सिंह जेवली, प्रवक्ता संतोष मांढी, प्रवक्ता नेहा, प्रवक्ता कुशुम,कमलेश डालावास आदि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : पर्यावरण जागरूकता के लिए वन विभाग द्वारा पेंटिंग व ईको प्रश्नोत्तरी का आयोजन