Charkhi Dadri News : कन्या के जन्म पर पौधारोपण कर किया कुआं पूजन

0
46
On the birth of a girl child, a sapling was planted and the well was worshipped
गांव लाडावास में कन्या के जन्म पर कुआ पूजन करते माता पिता।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव लाडावास में विपिन पुत्र मालसिंह के घर बेटी पैदा होने पर पौधारोपण के साथ साथ कुआं पूजन भी किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला अधिकारी गीता सहारण व सीडीपीओ सुनीता सांगवान के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूकता अब गांवों में पहुंच रही है। इसी प्रकार से गांव लाडावास में बेटी पैदा होने पर पौधारोपण किया गया और कुआं पूजन भी किया गया। मालसिंह एक साधारण से किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और खेती बाड़ी कर अपना परिवार चलाते हैं।

विपिन प्राईवेट कंपनी में कार्यरत हैं लेकिन लडक़े व लडक़ी के भेदभाव को समाप्त कर बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई। मालसिंह की पत्नी सुरेश देवी आंगनवाड़ी वर्कर हैं और उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करते हुए लडक़ी के जन्म पर मंगल गीत गाए व मिठाईयां बांटी गई।

लडक़ी की माता मनीषा देवी ने बताया कि हमने बेटी का नामकरण भी बिल्कुल लडक़े की तरह खुश होकर किया और बेटी का नाम दीविशा रखा गया है जिससे समाज में एक अलग से संदेश जाएगा। इस अवसर पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर पीओ गीता सहारण, सीडीपीओ सुनिता सांगवान, मीना कुमारी, सुरेश देवी, मनीषा, मुन्नी, गुड्डी, संदीप कुमार, मालसिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : 15 को उपायुक्त कार्यालय पर गरजेंगे रिटायर्ड कर्मचारी